T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बारबाडोस में ‘बेरिल’ तूफान के चलते फंस गई है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बारबाडोस में ‘बेरिल’ तूफान के चलते फंस गई है. इस बीच जिम्बाब्वे दौरे के लिए यंग टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है. BCCI ने खिलाड़ियों की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कोच वीवीएस लक्ष्मण भी नजर आए.India vs Zimbabwe T20 Series 2024 : शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है. 6 जुलाई से इस सीरीज की शुरुआत होगी. स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. वो डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ इस दौरे पर रहेंगे.रोहित-विराट जडेजा के बाद युवाओं पर जिम्मेदारी

T20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. अब युवा खिलाड़ियों पर भारत का वर्चस्व बनाए रखने की जिम्मेदारी है. यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन, जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, अभी ये खिलाड़ी बारबाडोस में टीम के साथ ही फंसे हुए हैं. बेरिल तूफान के चलते भारतीय टीम की वतन वापसी में देरी हो रही है.