बारबाडोस में फंसी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के वतन वापसी

बारबाडोस में फंसी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के वतन वापसी की तारिख सामने आ गई है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया बेरिल तूफान के चलते होटल में ही फंसी हुई है. सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.

Team India Barbados News : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही भारत का पिछले 17 सालों का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सूखा भी खत्म हुआ. टीम को भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान से चलते टीम होटल में ही फंस गई है. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया कि हमें इंतजार करना होगा. इस बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया जल्द ही वतन वापसी के लिए उड़ान भर सकती है.इस दिन होगी वापसी! भारतीय टीम स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को स्वदेश के लिए उड़ान भर सकती है. बारबडोस की पीएम मिया मोटली ने वहां की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यहां का एयरपोर्ट अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा, जो बेरिल तूफान के कारण बंद कर दिया गया था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार पिछले दो दिनों से तूफान बेरिल के चलते होटल में ही फंसे हुए हैं.