एनपीएस (NPS) वालों के ल‍िए T+0 सेटलमेंट स‍िस्‍टम लागू करने जा रहा है. इसका सीधा सा मतलब यह

एनपीएस (NPS) वालों के ल‍िए T+0 सेटलमेंट स‍िस्‍टम लागू करने जा रहा है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ क‍ि अब किसी भी निपटान के दिन सुबह 11 बजे (T) तक ट्रस्टी बैंक को मिलने वाला NPS योगदान उसी दिन निवेश कर दिया जाएगा. इससे NPS निवेशकों को उसी दिन के नेट एसेट वैल्यू (NAV) का फायदा मिलेगा.अभी तक टी+1 के आधार पर क‍िया जाता था न‍िवेश बयान के अनुसार, अब तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त न‍िवेश का निपटान अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता है. इसका मतलब यह हुआ क‍ि एक द‍िन पहले तक प्राप्त योगदान का अगले दिन निवेश किया जाता है. पीएफआरडीए (PFRDA) ने कहा कि किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 9:30 बजे तक प्राप्त योगदान को पहले से ही उसी दिन निवेश के लिए माना जाता था. अब, सुबह 11 बजे तक प्राप्त योगदान राशि भी लागू एनएवी (NAV) के साथ उसी दिन निवेश किया जाएगा.