India Housing Sector: लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट ( Luxury Housing Project) की डिमांड में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई बेस्ड गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बेंगलुरु स्थित एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च होते ही 3150 करोड़ रुपये में 2000 के करीब फ्लैट्स बेच डाले. पिछले एक साल में चार शहरों में ये छठा ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लॉन्च होते ही डेवलपर ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घर बेचने में सफलता हासिल की है.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि उसने बेंगलुरु (Bengaluru) के व्हाइटफील्ड-बडीगेरे क्रॉस (Whitefield-Budigere Cross) में गोदरेज वुडस्केप्स (Godrej Woodscapes) प्रोजेक्ट में 2000 घर 3150 करोड़ रुपये में बेचे हैं. वैल्यू और सेल्स वॉल्यूम के लिहाज से गोदरेज प्रॉपर्टीज का ये सबसे सफल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च है और ये पिछले तीन महीने में दूसरा प्रोजेक्ट है जिसमें कंपनी ने 3000 करोड़ रुपये के सेल्स को आंकड़े को पार करने में सफलता हासिल की है. गोदरेज वुडस्केप्स के सफलतापूर्वक लॉन्च के साथ ही गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में तिमाही दर तिमाही सेल्स के मामले में 500 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है. सेल्स के इस आंकड़े का साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के सेल्स के टारगेट को पहली तिमाही में ही हासिल कर लिया है.
गोदरेज वुडस्केप्स के सफल लॉन्च पर कंपनी ने एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, प्रोजेक्ट को मिले इस रेस्पांस से हम बेहद खुश है. गोदरेज प्रॉपर्टीज में भरोसे और विश्वास कायम करने के लिए हम कस्टमर्स और स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गोदरेज वुडस्केप्स अपने रेसीडेंट्स को बेहतरीन लीविंग अनुभव प्रदान करे. दक्षिण भारत गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है और आने वाले समय में हम अपनी मौजूदगी को और मजबूत करेंगे.
गोदरेज वुडस्केप्स वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में दूसरा ऐसा हाउसिंग प्रोजेक्ट है जिसमें 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सेल्स रहा है. साथ ही पिछले चार तिमाही में छठा ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घर बेचने में सफलता हासिल की है. वहीं शेयर बाजार में आज के सत्र में गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक इस खबर के चलते 4.41 फीसदी के उछाल के साथ 3301 रुपये पर क्लोज हुआ है.