Small Cap Funds: स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए राहत की खबर है. कोटक म्यूचुअल फंड ने अपने स्मॉल कैप फंड्स में एक बार फिर से सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है. इससे पहले एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेज उछाल के बाद मार्च 2024 से एकमुश्त निवेश लेने पर रोक लाने का फैसला लिया था.
कोटक म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को लिखे नोट में कहा, हम 2 जुलाई, 2024 से कोटक स्मॉल कैप फंड में एकमुश्त यूनिट्स खरीदारी की इजाजत दे रहे हैं. भारत में चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक अस्थिरता का माहौल से हम बार आ चुके हैं. उससे बाजार में उतार-चढ़ाव कम हुआ है जो स्मॉल कैप स्टॉक्स के लिए अब बेहतर स्टेबल साबित हो रहा है.
कोटक म्यूचुअल फंड ने कहा, हमारा मानना है कि स्मॉल कैप स्टॉक्स के अर्निंग ग्रोथ में सुधार होगा. कंपनियों की कमाई शानदार रहने वाली है. भारतीय अर्थव्यवस्था का जिस प्रकार का विस्तार हो रहा है उससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा जिससे उसके वैल्यूएशन को मजबूती मिलेगी. अपने नोट में फंड