शुक्रवार को रात्रि में गेवाल करमा गांव के नूरी नगर निवासी वसीम खान के घर में चोरों ने चोरी कर घटना को दिया अंजाम।
बाराचट्टी संवाददाता
जेल के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गेवाल करमा गांव के टोला नुरी नगर में विते दिन शुक्रवार की रात्रि चोरों ने वसीम खान के घर से नगद राशि 40 हजार रुपया सोना चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली। गौरतलब है कि वसीम खान के घर में कौई नहीं थे वसीम खान के चार बेटी सभी सादी सुधा है। बेटी के समान भी मैके यानी वसीम खान के घर पर ही था अटैची बक्सा और अलमारी से समान निकाल कर चोर ले जाने में सफल रहे।घर के मेन गेट के ताला तोड़ कर चोरी का अंजाम दिया गया। घर मालीक वसीम खान बताते हैं कि हम अपने पत्नी को इलाज के लिए गया डॉक्टर के पास गए हुए थे। चोरी कि सूचना गांव के पड़ोसी से मीली थी। पड़ोसी ने बताया कि आप के घर के दरवाजे के ताला टुटा हुआ है घर के अंदर रुम के भी ताला टुटा हुआ है और बक्सा अटैची सभी घर में बिखरे पड़े हैं। रविवार सुबह जब हम घर पहुंचे तो देखा तो मेरे होश उड़ गये। जिसके सूचना बाराचट्टी थाना को दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी कि घटना को तहकीकात में जूट गए।