डोभी
रिपोर्ट – राजेश केसरी
गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी में केसरवानी वैसे समाज डोभी के द्वारा महर्षि कश्यप ऋषि मुनि जी का जयंती समारोह मनाया गया इस समारोह का शुरुआत पर जीवित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया इस मौके पर सैकड़ो केसरवानी समाज के पुरुष और महिलाएं तथा बच्चे सम्मिलित होकर का सदस्य मुनि जी का जयंती समारोह मनाया साथ ही साथ वन भोज की भी व्यवस्था की गई।