वांछित सक्रीय नक्सली को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) ने किया गिरफ्तार

IMG 20240806 WA0069

गया बिहार
पत्रकार-अशोक शर्मा।

श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, (बिहार) को 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, (बिहार) की ‘बी’ – समवाय कालापहाड़ एवं कुंटुंबा थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के आधार पर गुप्त सूचना दी गई। इस दौरान एक वृद्धा राम, अरविंद राम पिता कामेश्वर राम, गांव-कटकुर बस्ती, थाना- कुंटुंबा, जिला-औरंगाबाद (बिहार) (उम्र 32 वर्ष), को गांव-कटकुर जनजाति, थाना- कुंटुंबा, जिला-औरंगाबाद (बिहार) से गिरफ़्तार किया गया।
मान्यता प्राप्त संस्था-नवीनगर, जिला-औरंगाबाद (बिहार) में अपराध संख्या 84/10 के रिकार्ड भा.द.स. धारा 364, 302,34 114/22, 27 आर्म एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0ए0सी0 के तहत मैं वर्तमान में जमानत पर बगार था और ऊपरी जिला न्यायालय क्रीड़ा (बिहार) के गैर जमानती वारंट द्वारा जारी किया गया था। गिरफ़्तारी को थाना- कुंटुम्बा, जिला ज़िला (बिहार) में गिरफ़्तार की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है।