153 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार वाहन को किया गया जप्त।

 

 

बिहार
पत्रकार- अर्जुन केसरीIMG 20240802 WA0155

उत्पाद विभाग सदर की टीम ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी युनिवर्सिटी रोड पर नाका स्थित संदिग्ध प्रतिभागियों की जांच की। जांच के क्रम में स्कार्पियो की डिक्की में काले रंग के कपड़े से बनी 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। मशीन से वाहन चालक रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये शिक्षक बेल ग्रामघाटी थाना मुफस्सिल जिले के रहने वाले हैं। जप्त की गई गाड़ी का नामांकन नंबर BR 01, PA, 2776 है स्कार्पियो से बरामद विदेशी शराब की कुल मात्रा 153 लीटर है मध निषेध विभाग के पर्यवेक्षक गणेश चंद्रा के नेतृत्व में सहायक सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अजीत कुमार, संगीत कुमार, रोशन एवं अन्य शस्त्र बल मशीनरी पर मौजूद थे। यह जानकारी मदनीषेद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय कुमार रंजन ने मीडिया को दूरभाष कर दिया।