डोभी/गया
रिपोर्ट – अविनाश मिश्रा
डोभी प्रमंडल के पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष नरेश यादव के साथ बिहार के पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के पीए के द्वारा भाजपा नेता अजय कुमार मिश्र पर लगाए गए आरोप। मिश्र ने कहा कि नरेश यादव भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं ऐसे में मंत्री जी के पीए के द्वारा दुर्व्यवहार करने से सभी कार्यकर्ताओं को गहरी चोट पहुंची है।बताते चले कि 01-08-24 को मंत्री प्रेम कुमार का डोभी स्थित जावा डायवर्सिटी पार्क कार्यक्रम में जिसमे नरेश यादव, तुलसी केसरी सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे, उस दरमियान नरेश यादव ने एक बोतल पानी अपने ड्राइवर से मांग कर पी लिया, जिसे देखकर पीए आगबबूला हो गए और नरेश यादव को प्रशंसक शब्दो का प्रयोग करना पड़ा। मिश्र ने कहा कि मंत्री जी के पीए को आपातकालीन माफ़ी मांगनी चाहिए अन्यथा भविष्य में हमलोग किसी भी कार्यक्रम में भागीदारी नहीं लेंगे।