डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा के सम्मान पूर्वक के साथ दि गयी बिदाई ।

IMG 20240711 WA0165 1

रिपोर्ट अविनाश मिश्रा

डोभी/गया

जिले के दो वर्षीय भव्य समारोह में गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया, जिसमें संजीव कुमार झा की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पी.टी. नेता सह प्रधान प्रतिनिधि भगत यादव ने की। इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने माला फूल और बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इनका तीन साल का कार्यकाल स्वर्णिम रहा। पत्रकारिता से लेकर पंचायत में विकास की धारा बह गई। सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से सफलतापूर्वक संचालित किया गया। सभी ग्रामीणों के लिए सबसे सुलभ अधिकारी बने हुए थे। जो किसी भी समस्या का समाधान बेहतर तरीके से करने में मदद करता था। इस अवसर पर बीडीओ ने लोगों को अपने अतिथि में कहा कि यह प्रधान मंत्री का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। यहां के सभी लोग काफी प्रतिभाशाली हैं और हर क्षेत्र के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलजुलकर अपना कार्य पूरा करवाते हैं। जन प्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण जनता ने क्षेत्र में काफी स्नेह और प्रेम दिया है। इस अवसर पर अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार, प्रधान कृषिदेवी सुमेश्वर मेहता, प्रधान आपूर्ति निधि कुमारी, बीपीआरओ अमितेश कुमार, जे एस एस रजनीश ने भी अपनी बातें रखीं। इस विदाई समारोह में प्रधानमंत्री के उच्च वर्गीय लिपिक श्याम किशोर सिंह, निम्न वर्गीय लिपिक प्रेम प्रकाश, दिलीप ठाकुर, सभी प्रधानमंत्री आवास सहायक को भी विदाई दी गई।