गया बिहार
रिपोर्ट -सौरव मिश्रा।
जिला कार्यक्रम गोपाल कृष्ण ने कहा कि बच्चों को दी जा रही है यात्रा शिक्षा।
डोभी /शेरघाटी
जिले के दोहे में निर्मित प्राथमिक स्वरूप के नवनिर्मित स्वरूप का उद्घाटन गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में किया गया। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण में असफल स्थिति थी। जिसके कारण से बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत समस्या होती थी। उसी को देखते हुए इस विद्यालय के विविधीकरण के द्वारा सरकारी कोष से 24 लाख की लागत से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने एवं सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो बच्चों को विद्यालय में मिलनी चाहिए और बच्चों के लिए पूरे भविष्य को देखते हुए भवन का निर्माण किया जाएगा। उपेन्द्र कुमार ने बताया कि बेहतर विद्यालय बच्चों को समाजीकरण के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होता है। यह बच्चों को समाज में साथ रहना सीखना है और उन्हें सामाजिक नियम, अनुशासन, सहयोग और अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक योग्यताओं का ज्ञान प्रदान करता है। विद्यालय का मुख्य कार्य शारीरिक बौद्धिक, नैतिक और मानसिक गुणों का विकास करना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके भविष्य के लिए तैयारी करना विद्यालय का मुख्य कार्य होता है। जो हमलोग एकजुटता से करते आ रहे हैं। विद्यालयों में राष्ट्रीय गौरव तथा देश प्रेम का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। हमलोग का लक्ष्य विद्यालय बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी गोपाल कृष्ण, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बलुआ से अक्षय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, बीआरसी के आदेश पाल प्रमोद कुमार, प्रखंड साधन सेवी अशोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय बलुआ के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, चंद्रशेखर सिंह ,रामू कुमार,राजेश कुमार,जोगेंद्र कुमार,दिलीप कुमार,धनंजय कुमार,अनिल कुमार कुशल,दीपेंद्र कुमार मौजूद हैं।