गया शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु बाहर- बाहर रिंग रोड, ओवर ब्रिज एवं फल्गु नदी के दोनों किनारे सड़क का निर्माण जरूरी-कांग्रेस

गया बिहार
संवाददाता अशोक शर्मा

अति प्राचीन, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर में नित्य दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से आमजन को काफी समस्या होती है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी उदय शंकर पालित, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि गया शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु शहर के बाहर- बाहर रिंग रोड कनडी नवादा से बुनियादगंज – मेहता पेट्रोल पम्प- ग्रीन फील्ड स्कूल- सलेमपूर – फल्गु नदी पुल पार- मिलिटरी कैम्प गेट नंबर पांच- सि क डीया मोड़ _ मेडिकल- चपरदह – कुजाप – डेलहा – कॉटन मिल _ स्टेशन _ स्वराजपूरी रोड- गांधी मैदान तथा फल्गु नदी के पूर्वी छोर पर सलेमपूर से अलीपूर तथा पश्चिम छोर पर केनदुई से कंडी तक सड़क निर्माण की नितांत आवश्यकता है।
नेताओं ने कहा कि गया शहर जिसे चौराहों का भी शहर कहा जाता है,तथा यहां की सड़कें भी संकीर्ण होने तथा चौराहों की अधिकता को देखते हुए मुख्य चौराहों पर नियमित ट्राफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाने की आवश्यकता है।
नेताओं ने कहा कि शहर के बागेशवरी, पंचायती अखाड़ा, कटारी रेल्वे ओवर ब्रिज के साथ-साथ शहर के कुछ मुख्य सडकों पर ओवर ब्रिज भी बनाना होगा।