गया बिहार
संवाददाता अशोक शर्मा।
लोकेशन -डोभी चेक पोस्ट
डोभी समेकित जांच चौकी के उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार।
गया जिला के डोभी समेकित जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जीटी रोड पर वहान जांच के क्रम में शराब से भरी के बैग लिए हुए हाथ में युवक हुआ गिरफ्तार किया गया युवक गया जिला के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत बढ़ई बीघा गांव का निवासी बताया जाता है गौरतलब यह है कि 22 वर्षीय युवक को किसी स्कूल और कॉलेज में शिक्षा लेते हुए देखना चाहिए , स्टूडेंट लाइफ में युवक ने बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब का कारोबार करते हुए स्पष्ट देखा गया। नीला रंग के बैग में ब्लू एम्पियर कंपनी के विदेशी शराब तकरीबन 17 लीटर के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया ।
डोभी समेकित जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारी उत्तम कुमार सहायक अवर निरीक्षक ,अंजन कुमार सहायक अवर निरीक्षक, जीत नारायण कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक एवं होमगार्ड के जवान जांच के दौरान मौके पर तैनात थे । यह जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार ने पत्रकारों को दूरभाष पर जानकारी दिया।