गया/बिहार
संवाददाता -प्रभात कुमार सोनी
गया जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के पनकर पंचायत के पटखौलिया गांव के रहने 17 वर्षीय नाबालिक युवक अनुपम पासवान का पास के आम के बगीचे में लटका का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है लेकिन परिवार वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं लेकिन 100 की स्थिति एवं परिस्थिति के अनुसार प्रथम दृष्टि में हत्या की आशंका जताई जा रही है इसके साथ परिवार के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि इस वक्त से परिवार वालों की नहीं बनती थी।
हाल ही में एक सप्ताह पूर्व वह काम कर अपने भाई के साथ दिल्ली से घर आया था।
आम के पेड़ से एक डाली पर वह 20 फीट की ऊंचाई से लटका है। शौच करने गई महिलाओं में ने इस शव को सुबह में देख कर बताया ।
पेड़ के पास से एक और रस्सी और दो चप्पल बरामद हुए। यह रस्सी और मुंह पर ढका हुआ साल उसके घर का ही बताया जा रहा है परिवार पूरी तरह से संदेह के घेरे में और कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं वह बता रहे हैं की आत्महत्या व बिना कारण के किया है और रात्रि 12:00 बजे घर से निकला था जाते हुए उसने अपने दादा से खैनी भी मांगा था।