महँगाई की मार से गरीब- मध्यमवर्गीय परिवार के थाली से दाल- सब्जियाँ गायब – कॉंग्रेस “

 

किया

बिहार
संवाददाता अशोक शर्मा।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, रामप्रमोद सिंह, शशि किशोर शिशु, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, दयालु कुमार, उदय शंकर पालीत, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह पतली रिंकू सिंह, राजीव कुमार सिंह पतली लबी सिंह, आदि ने कहा कि विगत तीन महीने में दाल, सब्जी, दूध के दामों में बढ़ोतरी से आमजन त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के थाली से दाल, सब्जी गायब हो गया है, लोग माड़-भात, पानी-भात-नमक, रोटी-नमक-मिर्च खा कर पेट भर रह
नेताओं ने कहा कि कोई भी दाल 100 रुपये किलो से लेकर 185 रुपये किलो तक है, तो आलू 40₹, टमाटर 100₹, लहसुन 200₹, प्याज 45₹, भिंडी 60₹, कद्दू 40₹, किलो बिक रहा है।
नेताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि इस साल सीजन में भी आलू का कीमती दाम 20 रुपये किलो से कम नहीं हुआ, अब तो 40 रुपये किलो मिल रहा है, दूध-दही-घी-मक्खन की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है।
नेताओं ने कहा कि सत्ता में बैठे देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्री, तथा भाजपा गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता तो महंगाई पर बात भी करना मुनासिब नहीं समझते, इसलिए दूसरी ओर कांग्रेस सहित संपूर्ण विपक्ष जब महंगाई की चर्चा करते हैं, तो सत्ता पक्ष को झटका लगता है।
नेताओं ने केंद्र एवं राज्य में गाजर, आलू, प्याज को सरकारी दर पर सस्ता उपलब्ध कराने तथा सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के उपाय किए, तथा पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्णय लिया ताकि देश में प्रतिदिन उत्पादन के 35 प्रतिशत सब्जियां जो बेहतर रखव के बिना सड़ जाएं, उसे बंद किया जा सके।