संवाददाता सूत्र
गया जिले के डोभी प्रखंड के पट्टी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बुंदा बिगहा में हो रहे विद्यालय भवन में कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। यह जानकारी सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई। सूत्रों का कहना है कि मध्य विद्यालय बुंदा बिगहा भवन में टाईल्स लगाने का काम में लापरवाही बरती जा रही है। गौरतलब है कि भवन में पहले से बने जमीन पुराने बनाए हुए प्लास्टर को तोड़ा नहीं गया और न चिपीगं किया गया उसी पुराने बने हुए जमीन पर दिन के उजाले में नहीं रात्रि में काम कराई जा रही है। शिक्षा विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करे। विद्यालय प्रभारी इस कार्य के प्रति लापरवाह हैं।