मध्य विद्यालय बुंदा बिगहा के भवन में लगाएं जारही कार्य हो रही लापरवाही।

 

Screenshot 2025 0107 153644

संवाददाता सूत्र

गया जिले के डोभी प्रखंड के पट्टी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बुंदा बिगहा में हो रहे विद्यालय भवन में कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। यह जानकारी सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई। सूत्रों का कहना है कि मध्य विद्यालय बुंदा बिगहा भवन में टाईल्स लगाने का काम में लापरवाही बरती जा रही है। गौरतलब है कि भवन में पहले से बने जमीन पुराने बनाए हुए प्लास्टर को तोड़ा नहीं गया और न चिपीगं किया गया उसी पुराने बने हुए जमीन पर दिन के उजाले में नहीं रात्रि में काम कराई जा रही है। शिक्षा विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करे। विद्यालय प्रभारी इस कार्य के प्रति लापरवाह हैं।