अधिकारी ने कहा अब अतिक्रमण कारियों को खैर नहीं, होगी कार्रवाई
गया बिहार
संवाददाता -प्रभात कुमार सोनी
गया जिले के इमामगंज के गड़ेरिया गांव में पहुंचे अल्पसंख्यक जिला कल्याण (नोडल) अधिकारी और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड गया के जिला अध्यक्ष ने अतिक्रमण मजार के जमीन को निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार इमामगंज नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज के गड़ेरिया गांव में स्थित मजार को देखरेख करने वाले केयरटेकर ही मजार के जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद यह मामला अब तुल पकड़ते जा रहा रहा है। बताया जाता है कि यह जमीन बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की है और इस मजार को देखरेख करने के लिए कमेटी ने एक केयरटेकर को दिया गया था। यह जमीन 39 डिसमिल का प्लॉट है और इसी प्लॉट में एक मजार है लेकिन यहां के केयरटेकर के द्वारा ही गलत ढंग से जमीन को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं 10 से 12 दुकान को भी बनाकर दूसरे दुकानदार को अलॉट कर दिया गया और उसका किराया भी वह अपने पास ही रख रहा है। लेकिन इस केयर टेकर के द्वारा कमेटी को पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में केयरटेकर के द्वारा फर्जी तरीके से कागजात बनाकर पूरी तरह से कब्जा किया गया है। वहीं जब इसकी सूचना बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के गया जिला के अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान उर्फ गुड्डन ख़ान और जिला पदाधिकारी मिला तो अब इस मामला में जिला से टीम गठित होने के बाद मामले की जांच किया गया। इस मामले में रानीगंज गड़ेरिया में पहुंचे अल्पसंख्यक जिला कल्याण (नोडल) अधिकारी राहुल कुमार और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड गया के जिला अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान उर्फ गुड्डन ख़ान ने पहुंचकर मामले की जांच किया। वहीं इस दौरान जिला नोडल पदाधिकारी आसपास के लोगों एवं केयरटेकर से पूछताछ करते हुए रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गए। वही इस दौरान अधिकारी ने केयरटेकर को निर्देश दिया कि आप अपने कागजात के साथ दो दिनों के अंदर जिला में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में जिला नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया इमामगंज के गड़ेरिया गांव में स्थित मजार पर जाकर निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के दौरान जमीन को बेचे जाने की बात सत्य हुआ है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर ले जा रहे हैं। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वक्फ बोर्ड के जिला के अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गड़ेरिया गांव में मजार को देखरेख करने वाले केयरटेकर ही मजार के जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद मेरे द्वारा जांच की गई है। इसके बाद आज जिला नोडल पदाधिकारी इस मामले में मजार पर पहुंचकर मामले का जांच किया गया है। जांच में उन्होंने आसपास पाया गया है कि मजार की जमीन से मजार को देखकर करने वाले के द्वारा बेचा गया है। उन्होंने कहा कि कमेटी के द्वारा कई वर्षों पहले डोमन मियां को 40 डिसमिल का प्लॉट देखरेख करने के लिए दिया गया था लेकिन वह चुपके-चुपके इस जमीन को फर्जी कागज बनाकर बेच रहे हैं क्योंकि इसके अंदर मजार भी है और लोग बड़ी संख्या में यहां मुस्लिम भाई भी यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन है, जो भी इसे अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं उसे पर कार्रवाई किया जाएगा।