संवाददाता – अशोक शर्मा
बीपीएससी अभ्यर्थीयो पर पुलिसिया दमन के खिलाफ इंकलाबी छात्र का विरोध प्रदर्शन।बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर इंकलाबी छात्र का प्रदर्शन।
बिहार लोक सेवा आयोग के 17 में परीक्षा रद्द करने को लेकर और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर इंकलाबी छात्र द्वारा मुख्यमंत्री और बीपीएससी अध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया ।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित छात्र अपने अपने हाथों में तख्ती और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जाहिर किया।
मौके पर उपस्थित छात्रों ने बीपीएससी चेयर मैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापक धांधली के बाद भी चेयर मैन का खामोशी और परीक्षा न रद्द करना इस धांधली में उनकी संलिपिता को दर्शाता है।
प्रदर्शन की अगुवानी कर रहे इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने और विरोध करने का अधिकार है । लेकिन मौजूदा सरकार जिस तरह से छात्रों के आवाज को पुलिसिया दमन से खत्म करना चाह रही है यह कहीं से भी जायज नहीं है । हम छात्रा से कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
श्री दांगी ने बताया कि सूबे में शिक्षा और परीक्षा माफियाओ के गिरफ्त में है। समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षकों का न होना, परीक्षा में धांधली, पैसा पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है। परंतु प्रदेश की सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने की बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही है।
वही मौके पर उपस्थित इंकलाबी छात्र के संरक्षक कमलेश यादव और छात्र नेता राजेश कुमार ने सरकार से यह मांग किया कि अभिलंब परीक्षा रद्द करे और इस धांधली में लिप्त सभी दोषियों को सलाखों के पीछे डालें साथ ही प्रदर्शन में घायल छात्रों को उचित मुआवजा दे ।
प्रदर्शन में इंकलाबी छात्र के नेता अशोक यादव, अभिषेक कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विक्रम कुमार, सुजीत, विकाश, संतोष यादव, राजेश एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे