बाराचट्टी पुलिस ने अपहर्ता युवती को किया बरामद, आरोपी को गिरफ्तार।

Videoshot 20240730 131203

गया बिहार
संवाददाता-अशोक शर्मा।

गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनामा गांव के एक अपहर्ता युवती को बाराचट्टी पुलिस ने किया बरामद ,साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाराचट्टी थाना लाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के धनामा निवासी बलराम दास ने अपने पुत्री को गायब होने का प्राथमिकी दर्ज कराया था पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए तस्वीर करवाई में जुट गए और सोमवार को अपहर्ता प्रतिमा कुमारी को धनगाई से बरामद किया गया। साथ ही आरोपी युवक धनगाई थाना क्षेत्र के लहुअरी गांव निवासी दिलीप कुमार पिता सुरेश तुरी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।