डोभी/गया
रिपोर्ट – अविनाश मिश्रा।
डोभी से धार्मिक स्थलों का परिवहन करने के लिए एक मंडली ने आज देवघर जिले के बाबा धाम में धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। लगातार दस वर्षों से धार्मिक स्थलों के परिभ्रमण पर एक साथ निकल रही है इस मंडली में डोभी के साथ अगल बगल के लोग भी शामिल हैं l इस मंडली के सक्रिय सदस्यों में
नवीन कुमार मिश्र, कुश कुमार, दीपक केशरी, संदीप यादव, सर्वेश सिन्हा, सुनील गुप्ता, रामप्रवेश यादव, अनुज कुमार एवं राजू प्रजापत शामिल हैं