डुमरिया में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत, गांव पसरा मातम

गया बिहार

रिपोर्ट -प्रभात कुमार सोनी

पिता को बिजली तार से झूलते हुए देखा, बेटी ने की पिता को बचाने की कोशिश जिसके कारण उसकी हुई मौत

  • डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के नन्दई पंचायत अंतर्गत बिजुआ गांव टोला नयकाडीह में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि बिजली का तार पॉल के नजदीकी से लुंज-पुंज अवस्था में लटका हुआ था और वह अचानक सौर सर्किट होने से तार टूटकर गिर गया। इस दौरान घर के पास पिता-पुत्री पंखा से मूंग के दाना को ओसा रहे थे। इसी बीच दोनों बिजली के संपर्क में आ गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण पिता पुत्री की मौत हुई है। क्योंकि घर के पास बिजली का तार काफी दिनों से लुंज-पुंज अवस्था में लटका हुआ था। जिसको लेकर लोगों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को शिकायत भी किए थे। लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया इसके कारण यह घटना हुई है। परिजनों ने बताया कि बिजली के संपर्क में जब उनके पिता आए तो उनकी बेटी पिता को बचाने की कोशिश की जिसमें उसकी भी मौत हो गई। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस परिजनों को समझा बुझा कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुरा गांव शोक में डुबा है। वहीं मृतक की पहचान आदित्य साव-50 वर्ष एवं पुत्री काजल कुमारी-15 वर्ष के रूप में किया गया है। वहीं ग्रामीणो ने घटना के संदर्भ में बताया कि पिता व पुत्री घर के मुख्य द्वार में स्टैण्ड फैन से मूंग दाना ओसा रहे थे,इन दोनो के अलावा घर में और कोई नही था। मृतक के पत्नी रंजु देवी डुमरिया दुकान का सामान खरीदने गई हुई थी। वहीं बिजली के खंभे के पास से बिजली का तार टूटने के कारण पिता-पुत्री की मौत हुई है। ग्रामीणो ने आगे बताया कि आदित्य साव अपने घर में दुकान चलाया करता था, गांव के एक युवक दुकान से समान खरीदने गया देखा की दुकान बंद है, तो घर बुलाने गया। देखा की पिता व पुत्री जमीन पर गिरे पड़े है व उसके उपर बिजली का पंखा गिरा है, घटना की जानकारी मिलते ही सारे ग्रामीण जमा हो गये। मृतक के पत्नी रंजु देवी ने बतायी कि दूकान का समान खरीदने डुमरिया बाजार गए थे, ग्रामीणों द्वारा सुचना मिला कि बिजली के करंट लगने से पिता व पुत्री की मौत हो गई, आनन-फानन मे घर लौट गई देखा की दोनो जमीन पर पड़े है।
    दुसरी ओर घटना की सुचना मिलते ही स्थानिय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया है। विद्युत कनिंय अभियंता प्रदीप कुमार शाह से पूछे जाने पर बताया कि घटना की सुचना मिली है अपने कर्मचारी को भेज कर घटना की पुरी जानकारी ली है। वहीं घटना के संदर्भ में ग्रामीणों मृतक के परिवारों ने आपदा राशि से उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से किया है।

खबर का स्क्रिप्ट और एंगल चेंज करके खबर भेजिएगा सर