गया ने देश के प्रमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी स्थान बना लिया है।- मगध आयुक्त

IMG 20240713 WA0173 IMG 20240713 WA0172

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान बिपर्ड में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया के द्वितीय फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 67वीं एवं 68वीं परीक्षा के माध्यम से कुल 942 अभ्यर्थियों को 5 महीने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० एन० सरवन कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना ने प्रशिक्षुओं को निर्देशित करते हुए उन्हें कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को सदैव अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करना चाहिए तथा सत्यनिष्ठा से अपने व्यक्तित्व का अनुरूपण करना चाहिए, जिससे आमजन को सरकार की सुविधाओं का पर्याप्त लाभ मिल सके।
इस उपलक्ष्य पर प्रमंडलीय आयुक्त, मगध मयंक वरवड़े ने बिपर्ड की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महज 2 साल की अल्प अवधि में ही बिपर्ड ने देश के प्रमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण में अग्रणी स्थान बना लिया है। परिसर में राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, जिम जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे प्रशिक्षितों का सर्वांगीण शारीरिक विकास संभव हो सके। भारत भ्रमण के प्रशिक्षकों के माध्यम से कंचनजंघा, अंडमान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों का भ्रमण संचालित किया गया है, जिससे उनकी मानसिक क्षमता का विस्तार हो सके। प्रशिक्षण के क्रम में सभी प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं, आईआईएम एवं नालसार हैदराबाद के संकाय द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में उप विकास आयोग द्वारा विनोद दूहन ने प्रशिक्षकों के साथ अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा किया है। उनकी सफलता के मंत्र सिखाए बिपार्ड के वरिअई सहायक निदेशक सह सत्र समन्वयक आर्य गौतम ने बताया कि बिपार्ड, पहली बार इतने व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है। जो आपके आप में ऐतिहासिक है। बिपार्ड के द्वितीय फाउंडेशन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षक अधिकारियों को डीजे मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इनमें कौशिकी कश्यप, राजेश चंद्र, राजेश गुप्ता और रजनीश शंकर झा मुख्य रूप से शामिल हैं। इस कार्यक्रम में उप निदेशक चेत नारायण राय, सहायक निदेशक अजय कुमार, मून आरिफ रहमान, दीपक कौशिक तथा श्री अभयदय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में “आवाज़” रॉक बैंड रंगारंग म्यूजिक द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।