कैसे हुई घटना : सुत्रो से मिली जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित बाबा भोले बाबा के सत्संग में प्रवचन सुनने आये भक्तों ने बाबा के जाने के समय उनके चरणो की धूल लेने के चक्कर में भगदड़ मच गयी। भगदड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये, गिर गये , कुछ निचे एक दूसरे के ऊपर दब गये, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिल रही है की सबसे ज्यादा मौत लोगों की दम घुटने की वजह से हुई है। एक दूसरे के निचे दब जाने की वजह से कई लोगों की हड्डिया भी टूटी है , अन्य कई लोग घायल हैं। उनसे बात करने पर पता चला है को वहां का मंजर बहुत ही भयानक था, अचानक भागदौड़ शुरु हो गई , पता ही नही चला की अचानक क्या हो गया। कुछ पता चलता उससे पहले लोगों की चीख पुकार शुरु हो गयी।