एक बोलेरो पिकअप से 1427.400 लीटर विदेशी शराब बरामद पिकअप जप्त, दो व्यक्ति पिन्टु ,राकेश गिरफ्तार।

अशोक शर्मा

गया जिले के बसेरा थाना क्षेत्र स्थित उत्पाद विभाग के स्थाई चेक पोस्ट धीरजा पुल जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार ने अपने टिम के साथ चतरा डोभी सड़क पर वाहन की जांच करने के क्रम में एक बोलेरो पिकअप को तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान तिरपाल से छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बोलेरो पिकअप से 1427.400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पिकअप को जप्त कर दो व्यक्ति चालक सहित उपचालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पूरी मामला को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि धीरजा पुल जांच चौकी पर तैनात उत्पाद अधिकारी ने एक बोलेरो पिकअप से दो कंपनियां के कुल 1427.400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है और वाहन को जप्त किया है जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर BR29GB-8446 है। चालक सहित उपचालक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम पिन्टु कुमार ग्राम शंकर पुर थाना शाहपुर जिला पटना के निवासी है दुसरे व्यक्ति का नाम राकेश कुमार ग्राम दुन्दबाग थाना+ जिला बोकारो के रहने वाला है।

बाइट – सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार