एकंगरसराय में अस्पताल के निकट हुआ आई एच आर सी सी फोरम द्वारा मानवाधिकार जागरूकता अभियान।

  • IMG 20240924 WA0020

अभियान में शामिल फोरम के चेयरमैन, डायरेक्टर एवं अन्य कार्यकर्ता।

दिनाक 24/09/2024 को एकंगरसराय में सदर हॉस्पिटल के बगल  में आई एच आर सी सी फोरम के चेयरमैन जी के पाण्डेय, डायरेक्टर सी के पाण्डेय द्वारा अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए मानव के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई और कौन कौन से अधिकार सविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है उसके बारे में बताया गया । इस फोरम का उद्देश्य आम आदमी के अधिकारों के बारे में एवम कानूनी जानकारी दी गई कि आप कैसे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते है और कहा कर सकते है। आप सिर्फ अपना ही नही दूसरे के हितों को कैसे सुरक्षा और उनके और अपने हितों को बनाए रख सकते है। सभा में पटना प्रमंडल के युवा अध्यक्ष एस कुमार, नालन्दा जिला एक्जीक्यूटिव मेम्बर धर्मेंद्र पाण्डेय, नालन्दा जिला के उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद, ब्लॉक प्रेसिडेंट कृषि सेल हिलसा नवीन कुमार व मानवाधिकार कार्यकर्ता गोलू कुमार, संदीप कुमार, अनिल प्रसाद, नरेश सिंह यादव, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, किशोरी प्रसाद, गौतम कुमार व अन्य सभा में उपस्थित रहे।

IMG 20240924 WA0085