प्रतिभावान लोगों की मोहताज नहीं होती यह साबित कर के दिखा रुपेश कुमार का शो
डोभी/गया
अविनाश कुमार मिश्रा
डोभी प्रखंड के रतनी गांव के रूपेश कुमार ने अपने पहले प्रयास में पुलिस सब इंस्पेक्टर में सफलता हासिल की। रूपेश के पिता गांव के एक ईट भट्टे पर काम करता है। रूपेश ने बताया कि घर की माली हालत खराब होते हुए दृढ़ संकल्पित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग गई। पिता के साथ-साथ बड़े भाई राहुल कुमार ने बहुत मदद की। माँ और पिता जी के साथ बड़े भाई के सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुँची है। रूपेश के पिता शैलेंद्र ने बताया कि मैं अपने बेटे को परीक्षा की तैयारी में लगा था, लेकिन उसकी लगन और मेहनत ने आज घर के हर लोगों के साथ उसके नाम को रोशन कर दिया।