इमामगंज विधानसभा क्षेत्र एक साल के अंदर दस हजार लोगों मिलेगा रोजगार, अंतिम मौका दीजिए कोठी को बना देंगे प्रखंड: मंत्री संतोष सुमन

 

 

अंतिम मौका दीजिए कोठी को बना देंगे प्रखंड: मंत्री संतोष सुमन।

रिपोर्टर प्रभात कुमार सोनी।IMG 20241005 WA0254 IMG 20241005 WA0255

इमामगंज। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में एक साल के अंदर दस हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। क्षेत्र में उद्यमी के लिए कई काम किए जा रहें हैं, माननीय भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जीतन मांझी जी के अंदर में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग है जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पसंदीदा विभाग है। जीसे क्षेत्र में लोगों का रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में उद्योग के लिए कई कल-कारखाने लगाने के लिए भी बात चल रही है। यह सब काम एक साल के अंदर किया जाएगा। इसके साथ ही कोठी को प्रखंड बना देंगे बस आप लोग का एक साल के लिए अंतिम मौका चाहिए। जो काम नहीं हुए हैं वह एक साल के अंदर किया गया जाएगा। वहीं बीकोपुर पैन को लेकर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि आज मैं बोकापुर पैन को देखा हूं। बीकापुर गड़ह स्थित मोरहर नदी से जो पैन निकली है उस पैन को निर्माण किए जाने से क्षेत्र में सिंचाई का संसाधन होगा। आज सौभाग्य की बात थी कि मैं इस विभाग के मंत्री हूं यह काम पहले ही कर दिए जाते लेकिन मुझे किसी परिस्थितियों के कारण जब मैं मंत्री था तो इस्तीफा देना पड़ा था। अब इस पैन को करोड़ों रुपए की लागत से हम अपने विभाग से बनाने का काम करेंगे। मैं इस पैन बनाने के लिए मानिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिसे भी बात किए किए हैं। शुक्रवार को पैन की निर्माण को लेकर स्कूटी इंजीनियर एवं उन अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है। जैसे भी होगा जिस परिस्थिति में इस पैन को बनाने का काम करेंगे। वहीं मंत्री संतोष ने कहा कि इस इलाके के लोगों को मांग है की कोठी को प्रखंड बनाने का तो मैं इसे जरूर बनाने का काम करूंगा मैं इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री से बात करेंगे। और आप लोग को इसकी प्राथमिकता जरूर मिलेगी। इसके साथ ही यहां के लोगों ने इस इलाके में स्कूल खोलने एवं आधुनिक सुविधा से लैस अस्पताल खोलने की मांग की है तो इसे भी पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में अन्य विकासशील कार्य बचे हुए हैं जीसे हम लोग एक साल के अंदर करने का प्रयास करूंगा। वहीं आप सभी की भावनाओं को जो बात वह हमारी जहन में है, यह सभी कम होगी हम माननीय मुख्यमंत्री और माननीय जीतन राम मांझी जी के समक्ष भी यह बात रखेंगे। और हम वादा नहीं करने आए हैं हमलोग काम करके दिखाएंगे। क्योंकि आदरणीय जीतन राम मांझी जी 42 व 44 साल से लगातार राजनीति कर रहे हैं। और वे बेबाक बोलते हैं सच बोलते हैं। वह कभी किसी के सामने झुकता नहीं हैं यही सब उनकी बड़ी खासियत है। इसके साथ ही इस इलाके में एक अल्पसंख्यक विद्यालय भी खोला जाएगा। क्योंकि गया जिला में एक अल्पसंख्यक विद्यालय खोलने के लिए आया हुआ है। जो हम इसी इलाका में खोलने के लिए कोशिश कर रहे हैं। अगर इस क्षेत्र में आवासीय विद्यालय बन जाएगी तो यहां के अल्पसंख्यकों के बच्चों विद्यालय में रहकर पढ़ सकेंगे। इसलिए हम लोग सभी तरह के काम कर रहे हैं, चाहे शिक्षा के काम हो, सिंचाई के काम हो, या अन्य सभी चीजों पर हम लोग काम कर रहे हैं। इसलिए हम लोग की तरफ से जो भी गिलास शिकवा हुई है उसे माफ कर फिर से एक बार इस उप चुनाव में अंतिम मौका देने का काम करें हम वादा नहीं काम करें यह बातें बिहार सरकार के मंत्री डॉ माननीय संतोष सुमन ने शनिवार को बीकापुर में मदरसा में समुदाय भवन को उद्घाटन के दौरान उन्होंने दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान श्री मंत्री संतोष सुमन ने बीकापुर मदरसा में अपने एमएलसी फैड से 10 लख रुपए की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का उद्घाटन पिता काटकर किया। इस दौरान मदरसा ओबैदिया कमेटी कोठी के द्वारा श्री मंत्री संतोष सुमन को बुकें एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री मंत्री ने मदरसा के बच्चों को बैग एवं पढ़ाई से संबंधित किट का वितरण किया।
इसके पूर्व श्री मंत्री संतोष सुमन बीकोपुर गड़ह के पास से मोरहर नदी से जोड़ने वाली पैन को निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के क्रम में श्री मंत्री ने कहा कि मैं इस पैन को अपने विभाग से जो भी लागत लगेंगे मैं बनाने का काम करूंगा। क्योंकि इस पैन का निर्माण से कई गांव का खेतों में पानी पहुंचेगी और भरपूर सिंचाई की संसाधन होगा। इस बीच मनीष श्री मंत्री ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान के घर गए। जहां से पहले से उनके द्वारा गरीबों को हक अधिकार के लिए कई कार्यक्रम रखे गए थे। जहां उन्होंने लोगों की जन समस्या सुनकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लौट के दौरान लाबाबार पंचायत के बेलबार गांव गए जहां पिछले दिनों बेलबार गांव स्थित मोरहर नदी में बालू के अवैध डंपिंग से बने गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। जहां मृतक के पीड़ित परिवारों को घर श्री मंत्री में पहुंचकर आपदा योजना के तहत चार लाख रुपए की चेक दिए। इस दौरान इमामगंज अंचल अधिकारी सुनीता कुमारी थी। इसके बाद श्री मंत्री ने रोघां गांव में भाजपा के नेता पंकज सिंह के आवास पर एवं इमामगंज स्थित कृष्णदेव उर्फ कारू सिंह के आवास पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं मिलते हुए सड़क मार्ग से गया लौट गए। इस मौके पर बीकापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान, मदरसा के सेक्रेटरी हाफिज जफरुल्लाह खान, सदस्य मोहम्मद शौकतुल्ला खान, मोसरर्त खान, तौकीर खान, सफीज शमशाद खान, आमिर खान, जांबाज खान, साहब खान, मुंह अशरफ, हम से इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, उपाध्यक्ष मुख्य श्याम सुंदर प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद, रूबी देवी, पार्वती देवी, इकराम खान, जदयू के जिला उपाध्यक्ष सबलू खान, अप प्रकरण प्रमुख उप प्रखंड प्रमुख अंटू सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।